अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के 14 बंधकों के बदले 42 फ़लस्तीनी क़ैदी आज होंगे रिहा
25-Nov-2023 6:18 PM
इसराइल के 14 बंधकों के बदले 42 फ़लस्तीनी क़ैदी आज होंगे रिहा

इसराइल के एक अधिकारी ने बताया है कि हमास शुक्रवार की तरह शनिवार को भी इसराइली बंधकों को रिहा करेगा.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इसराइल के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि हमास शनिवार को 14 बंधकों को रिहा करेगा.

इसराइली अधिकारियों ने बताया है कि इसराइल इसके बदले 42 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करेगा.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, इसराइल के एक बंधक के बदले तीन फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है.

क़तर और मिस्र के प्रयासों से इसराइल और हमास के बीच हुए अस्थाई युद्धविराम के पहले दिन शुक्रवार को इसराइल के 13 क़ैदियों की रिहाई हुई थी.

उसके बदले में इसराइल ने भी 39 फ़लस्तीनी क़ैदी रिहा किए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट