अंतरराष्ट्रीय

मिस्र ने अब कहा, इसराइल के सभी बंधक पहुंचे कि नहीं, ये साफ़ नहीं
25-Nov-2023 10:52 AM
मिस्र ने अब कहा, इसराइल के सभी बंधक पहुंचे कि नहीं, ये साफ़ नहीं

मिस्र में मौजूद सूत्रों ने मिस्र के अधिकारियों के हवाले से पहले बताया कि इसराइली बंधक मिस्र पहुंच गए हैं और उन्हें इसराइल ले जाने के लिए आरिश हवाई अड्डे ले जाया जा रहा है.

हालांकि मिस्र ने पहले के बयान के उलट अब कहा है कि अभी यह साफ नहीं है कि इसराइल के सभी बंधकों को मिस्र को सौंपा गया है या नहीं.

इससे पहले मिस्र और गज़ा के दक्षिण बॉर्डर पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग पर काफ़ी चहल-पहल देखी जा रही थी.

इसराइल और ग़ज़ा के बीच हुए चार दिनों के अस्थाई युद्धविराम के तहत बंदियों की रिहाई हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट