अंतरराष्ट्रीय

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल हमास के ख़िलाफ़ ‘लक्ष्य हासिल होने तक’ युद्ध जारी रखेगा.
इसराइली बंधकों को लेकर होने वाली डील पर चर्चा के लिए कैबिनेट की बैठक से पहले एक रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इस तरह की "बकवास" बातें की जा रही हैं कि बंधकों को रिहा करने के बाद युद्ध रोक दिया जाएगा.
उन्होंने बंधकों की वापसी कोअपने ‘सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक बताया’
उन्होंने कहा- “युद्ध में कई चरण होते हैं और बंधकों की वापसी में भी कई चरण होंगे,लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम पूरी तरह से जीत नहीं जाते. सभी बंधकों को वापस लाना हमारा सबसे पवित्र कर्तव्य है.”
उन्होंने कहाहमास का सफ़ाया भी एक लक्ष्य है और ग़ज़ा में ऐसा कुछ भी नहीं छोड़ेंगे जिससे इसराइल को फिर से ख़तरा हो."
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी धन्यवाद देते हुए कहा किउन्होंने "कम कीमत चुकाने के बदले अधिक बंधकों की रिहाई के लिए डील का प्लान बनाने में मदद की.”
वहीं अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन का कहना है कि क़तर के अधिकारियों ने डील का प्रस्ताव इसराइल को आज सुबह सौंपा है.
क़तर इस पूरे युद्ध में हमास और इसराइल की पार्टियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है. इससे पहले भी चार बंधक जिन्हें हमास ने छोड़ा था वो क़तर की मध्यस्थता से ही हुआ था.
अब तक जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं उसके मुताबिक़ इसराइली सरकार जिस डील की समीक्षा कर रही है, उसमें कहा गया है कि कुछ दिनों के लिए युद्ध रोकने के बदले में बंधक रिहा किए जाएंगे.(bbc.com/hindi)