अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने के लिए नवंबर अंत तक तीसरा प्रयास करेगा:जापानी मीडिया
21-Nov-2023 10:36 AM
उत्तर कोरिया जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने के लिए नवंबर अंत तक तीसरा प्रयास करेगा:जापानी मीडिया

सियोल, 21 नवंबर । उत्तर कोरिया ने जापान से कहा है कि वह इस महीने के अंत में सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण का तीसरा प्रयास करेगा। जापानी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी।

‘क्योडो न्यूज’ ने जापान के तट रक्षक बल के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किसी समय जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण करने की अपनी योजना के बारे में तोक्यो को सूचित किया।

खबर में बताया गया कि कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अधिकारियों से कहा कि वे अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सहयोग से योजना को रद्द करने के लिए प्योंगयांग से बात करने का प्रयास करें।

इस साल की शुरुआत में उत्तर कोरिया की ओर से उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के दो प्रयास उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट में तकनीकी खराबी आने के कारण विफल हो गये थे।

इसके पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि तीसरा प्रक्षेपण अक्टूबर में किसी भी वक्त किया जा सकता है, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा।

एपी खारी संतोष संतोष 2111 0918 सियोल(एपी)


अन्य पोस्ट