अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के इंडो​नेशियन हॉस्पिटल पहुंचे इसराइल के टैंक, हमास ने कहा- 'अंदर हैं 700 लोग'
21-Nov-2023 9:24 AM
ग़ज़ा के इंडो​नेशियन हॉस्पिटल पहुंचे इसराइल के टैंक, हमास ने कहा- 'अंदर हैं 700 लोग'

BBC


उत्तरी ग़ज़ा में इंडो​नेशियन हॉस्पिटल पर कथित हवाई हमले के बाद अब इसराइल के टैंक भी वहां पहुंच गए हैं.

बीबीसी ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को सत्यापित किया है. इन वीडियो में कुछ टैंक अस्पताल के करीब दिख रहे हैं.

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अस्पताल में अभी भी 700 से अधिक लोग मौजूद हैं. इनमें मेडिकल स्टाफ, मरीज और उनके परिजन शामिल हैं.

हमास का दावा

मंत्रालय का कहना है कि इसराइल 'इंडोनेशियन हॉस्पिटल को बंद करना' चाहता है.

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ अल-क़ुदरा ने यह भी बताया कि इसराइल के कथित हवाई हमले में 12 लोग मारे गए हैं.

हालांकि इसराइली सेना ने हवाई हमले के आरोप पर कुछ नहीं कहा है.

इसराइल उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे लोगों से कई बार कह चुका है कि वे उस इलाके को खाली करके दक्षिणी ग़ज़ा चले जाएं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट