अंतरराष्ट्रीय
मैक्सिको में 50 फुट ऊंचा टॉवर गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, तीन घायल
20-Nov-2023 10:10 AM

@ZoramthangaCM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मैक्सिको सिटी, 20 नवंबर। मध्य मैक्सिको में एक सड़क परियोजना से जुड़े निर्माण के दौरान 50 फुट ऊंचे मचान (स्कैफोल्डिंग टॉवर) के गिरने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
मजदूर शनिवार को राजमार्ग के दोनों तरफ बनने वाली सुरक्षा दीवार के बीच सीमेंट डालने का काम कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान ‘स्कैफोल्डिंग टॉवर’ गिर पड़ा और लोहा तथा धातु तथा गीले सीमेंट में फंसकर श्रमिकों की मौत हो गई।
परिवहन विभाग ने बताया कि दुर्घटना केंद्रीय राज्य हिडाल्गो में हुई और घटनास्थल पर मौजूद सभी कर्मियों को मलबे से निकाल लिया गया है।
यह निर्माण कार्य एक निजी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
(एपी) संतोष सुरभि सुरभि 2011 0859 मैक्सिकोसिटी (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे