अंतरराष्ट्रीय
हमास ने की इजरायली हमले मेें अपने वरिष्ठ नेता की मौत की पुष्टि
19-Nov-2023 12:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाजा, 19 नवंबर । फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने पुष्टि की है कि हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अहमद बहार गाजा पट्टी पर इजराइली हमले में मारे गए हैं।
हमास ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बहार की मृत्यु "गाजा में इजराइली हवाई हमलों के परिणामस्वरूप घायल होने के बाद" हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बहार 7 अक्टूबर को इजराइल के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से हमास के सर्वोच्च रैंकिंग वाले नेता हैं।
2006 में हमास के फिलिस्तीनी संसदीय चुनाव जीतने के बाद से 74 वर्षीय बहार ने फिलिस्तीनी विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।
इससे पहले, बहार ने शूरा परिषद के प्रमुख सहित हमास के कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी काम किया था। (आईएएनएस) ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे