अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पट्टी में ब्लैकआउट, ईंधन न होने से इंटरनेट और मोबाइल सर्विस ठप
18-Nov-2023 9:48 AM
ग़ज़ा पट्टी में ब्लैकआउट, ईंधन न होने से इंटरनेट और मोबाइल सर्विस ठप

ग़ज़ा पट्टी में ईंधन की कमी की वजह से इंटरनेट और मोबाइल सर्विस ठप है. ईंधन की कमी की वजह से जेनरेटर नहीं चल रहे हैं. ये जेनरेटर मोबाइल टावर को चला रहे थे. टेलीकॉम कंपनी पैलटेल और जवाल ने कहा है कि उनके नेटवर्कों को चलाने के लिए जरूरी ईंधन खत्म हो गया है. इसराइल ने पांच सप्ताह पहले हमास से युद्ध शुरू होने के बाद सिर्फ ईंधन की एक बार डिलीवरी हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ब्लैकआउट की वजह से मानवीय सहायता से जुड़े काम बाधित हो रहे हैं. हालांकि शनिवार को इसराइल ने कहा है कि वो हर दिन ग़ज़ा में ईंधन के दो ट्रकों की एंट्री की इजाज़त देगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट