अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना का दावा- ग़ज़ा में बंधक बनाई गईं 65 वर्षीय महिला का शव मिला, कैंसर की मरीज थीं
17-Nov-2023 8:56 AM
इसराइली सेना का दावा- ग़ज़ा में बंधक बनाई गईं 65 वर्षीय महिला का शव मिला, कैंसर की मरीज थीं

FAMILY HANDOUT


इसराइली सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों को ग़ज़ा में बंधक बनाई गई एक महिला का शव मिला है.

महिला को हमास ने अपने हमले के दौरान बंधक बनाया था. इसराइल डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक 65 वर्षीय इसराइली महिला येहूदित विस का शव अल शिफ़ा अस्पताल के नजदीक एक मकान से बरामद किया गया.

बंधकों को छुड़ाने की मांग पर बने संगठन ब्रिंग देम होम के मुताबिक़ महिला को ब्रेस्ट कैंसर था. 7 अक्टूबर को जब हमास ने हमला किया था तो उस वक्त महिला अपनी बीमारी से उबर रही थीं.

बंधक बनाए जाते समय वो अपनी दवा साथ नहीं ले जा पाई थीं. इसराइली सेना ने कहा कि हमास ने अपने हमले के दौरान 240 इसराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट