अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने पिछले महीने इसराइल पर हुए हमास के हमलों में शामिल होने के आरोप में फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के नेता अकरम अल-अजौरी को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित कर दिया है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को हमास के उस हमले से जुड़े लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने के तीसरे दौर का एलान किया.
अमेरिका ने ये भी कहा है कि हमास और उसके समर्थकों पर इन प्रतिबंधों को प्रभावी बनाने के लिए वो ब्रिटेन के साथ मिलकर इसे अंज़ाम देगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ''फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के नेता होने के कारण अकरम अल-अजौरी को 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी' के रूप में नामित किया जा रहा है.''
बयान में बताया गया कि अजौरी पीआईजे के उप-महासचिव और इसके मिलिटेंट विंग 'अल-कुद्स ब्रिगेड' के नेता हैं.
इसके अनुसार, अमेरिका का वित्त मंत्रालय ने उन सात लोगों और दो संस्थाओं को भी नामित कर रहा है, जिन्होंने हमास या पीआईजे की मदद की है या उसके लिए काम किया है.
इसमें आरोप लगाया गया है कि हमास और पीआईजे को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स से धन, हथियार और प्रशिक्षण के रूप में मदद मिलती है.
इस बारे में अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है, "हमास की गतिविधियों से भारी पीड़ा हुई है और इससे पता चला है कि आतंकवाद अलग-अलग नहीं होता है. इसलिए अमेरिका अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा." (bbc.com/hindi)