अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने की 19 साल की महिला बंधक की मौत की पुष्टि
14-Nov-2023 6:57 PM
इसराइली सेना ने की 19 साल की महिला बंधक की मौत की पुष्टि

IDF


 

इसराइल की सेना ने 19 साल की नोआ मारिसिआनो की मौत की पुष्टि की है. नोआ को हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को बंधक बना लिया था.

हमास ने इसी दिन इसराइल पर हमला किया था और इसके लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे.

इसराइल की सेना ने उन्हें ‘मारी गईं सैनिक’ बताया है लेकिन उनकी मौत की वजह नहीं बताई है.

इसके पहले नोआ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी पहचान बताती दिख रही हैं और ये बता रही हैं कि उन्हें चार दिन से पकड़कर रखा गया है.

इसके बाद वीडियो में ग्राफिक्स इमेज दिखती हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि उनका शव दिखाने का प्रयास किया गया है.

ये माना जा रहा है कि वीडियो में कहे गए शब्द उनके नहीं हैं. बंधकों से जुड़े ज़्यादा वीडियो को लेकर ऐसा ही अनुमान जाहिर किया जाता है.

हमास ने दावा किया है कि नोआ की मौत इसराइल के हवाई हमले में हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट