अंतरराष्ट्रीय

इसराइली नियंत्रण वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक में आज सुबह आम फ़लस्तीनियों और इसराइली सैनिकों के बीच छिड़े संघर्ष में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. ये संघर्ष वेस्ट बैंक के तुलकरेम शरणार्थी शिविर में हो रहा है.
स्थानीय अस्पताल थाबेट-थाबेट हॉस्पिटल में सर्जन डॉ अमीन खादेर ने कहा है कि तीन लोगों की मौत गोला-बारूद से हुई है. वहीं, चार लोगों की मौत धमाकों से निकले छर्रों से हुई है.
उन्होंने कहा है कि इस मामले में अब तक 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से जख़्मी हैं. कुछ लोगों का अभी भी इलाज जारी है.
इसराइल ने इन हिंसक झड़पों पर बयान जारी किया है. इसमें इसराइल ने कहा है कि उसके सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई गईं जिसके जवाब में उन्होंने भी गोलियां चलाईं और कई फ़लस्तीनी बंदूकधारी मारे गए.
मौके पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार ने बताया है कि थाबेट-थाबेट अस्पताल से कुछ 100 मीटर दूर ही हिंसक झड़पें जारी हैं
उन्होंने कहा, “मैं अभी भी गोलियों और धमाकों की आवाज़ें सुन सकता हूं. मुझे नहीं पता कि ये इसराइली हैं या फ़लस्तीनी हैं. यहां पर हल्के हथियारों से गोलीबारी काफ़ी हो रही है.”
उन्होंने कहा कि इसराइली सेना ने इस क्षेत्र में सड़कें और इमारतें तबाह कर दी है और वे यहां बख्तरबंद वाहनों के साथ मौजूद हैं.
आज सुबह स्थानीय फ़लस्तीनियों की ओर से शेयर किए गए वीडियोज़ में इसराइली बुलडोज़र सड़कें उखाड़ते दिख रहे हैं.
फ़लस्तीनी अथॉरिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्टूबर के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में कम से कम 180 फ़लस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं. (bbc.com/hindi)