अंतरराष्ट्रीय

गाजा में मारे गए लोगों में हमास के पूर्व खुफिया प्रमुख भी शामिल: आईडीएफ
14-Nov-2023 2:13 PM
गाजा में मारे गए लोगों में हमास के पूर्व खुफिया प्रमुख भी शामिल: आईडीएफ

तेल अवीव, 14 नवंबर । इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने गाजा में हमास के पूर्व खुफिया प्रमुख खामिस दबाबाश सहित कई वरिष्ठ हमास कार्यकर्ताओं को मार डाला है।

आईडीएफ के प्रवक्ता रियल एडमिरल डैनियल हगारी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आईडीएफ ने हमास की लड़ाकू सहायता कंपनी के कमांडर तहसीन मसलम और समूह के खान यूनिस ब्रिगेड में हमास के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सरणी के कमांडर याकूब अशूर को भी मार डाला है। .

आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसने गाजा शहर के अल-कुद्स अस्पताल से बलों पर गोलीबारी की थी।

आईडीएफ ने दोहराया कि हमास नागरिकों, मरीजों और वृद्ध लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इसमें कहा गया है कि समूह "अस्पतालों को कमांड सेंटर के रूप में उपयोग कर रहा है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट