अंतरराष्ट्रीय
भारत में प्रतिबंधित टिकटॉक पर नेपाल ने भी लगाया बैन, क्या है मामला
14-Nov-2023 9:37 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेपाल सरकार ने सोमवार को चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक को प्रतिबंधित करने का एलान किया है.
नेपाल की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने बताया है कि टिकटॉक के ख़िलाफ़ लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं.
रेखा शर्मा ने बताया, "यह एक ऐसा विषय है जिस पर कैबिनेट में कई बार चर्चा हो चुकी है. बहुत सारी शिकायतें थीं."
उन्होंने ये भी बताया है कि इस मामले में टिकटॉक के प्रतिनिधि को भी बुलाकर इस ओर ध्यान दिलाया गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रतिबंध की वजह इस एप का मनोरंजन से ज़्यादा समस्याओं से अधिक जुड़ा होना है.
उन्होंने कहा, "मनोरंजन के लिए दूसरे साधन भी हैं, जैसे फेसबुक और ट्विटर आदि के लिए हमने कुछ नहीं किया है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे