अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास युद्धः ग़ज़ा के लिए सामान लेकर पहुंचा तुर्की का जहाज़, ईंधन पहुंचाने पर ज़ोर
14-Nov-2023 9:33 AM
इसराइल-हमास युद्धः ग़ज़ा के लिए सामान लेकर पहुंचा तुर्की का जहाज़, ईंधन पहुंचाने पर ज़ोर

@RTErdogan


तेज़ हो रहे इसराइल-हमास युद्ध और ग़ज़ा में बढ़ रहे मानवीय संकट के बीच तुर्की का एक जहाज़ मिस्र पहुंचा है.

इस जहाज़ में फ़ील्ड हॉस्पिटल (आपात स्थिति के लिए तैयार किए जाने वाले अस्पताल) को बनाने के सामान मौजूद है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, ये जहाज़ मिस्र के अल अरीश बंदरगाह पर पहुंचा है जो रफ़ाह बॉर्डर क्रॉसिंग के नज़दीक ही है.

तुर्की के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक़, इस जहाज़ में राहत सामग्री, जेनरेटर और एंबुलेंस हैं जिनका इस्तेमाल इमरजेंसी हॉस्पिटल बनाने के लिए किया जा सकता है.

ये जहाज़ ऐसे समय में पहुंचा है जब हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ग़ज़ा में लगभग सभी अस्पतालों ने काम बंद कर दिया है.

ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा में इस समय हालात बेहद मुश्किल हैं.

यहां बिजली ना होने की वजह से नवजात बच्चों को इनक्यूबेटर से हटाना पड़ा है. पिछले चौबीस घंटों में यहां कई बच्चों और भर्ती बीमार लोगों की मौतें हुई हैं.

इसराइल की सेना इस समय ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान चला रही है और अल-शिफ़ा, अल-क़ुद्स और उत्तरी ग़ज़ा में स्थित अन्य अस्पतालों के क़रीब भीषण झड़पें हुई हैं.

इसराइल का दावा है कि अल-शिफ़ा अस्पताल कंपाउंड के नीचे सुरंगों में हमास का कमांड और कंट्रोल सेंटर हैं. इसराइली सैनिक यहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

हमास और अल शिफ़ा अस्पताल ने इन दावों को ख़ारिज किया है.

इसी बीच यूरोपीय संघ के मानवीय मदद विभाग के प्रमुख ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी लड़ाई में 'ठहराव' आना चाहिए. उन्होंने ग़ज़ा के अस्पतालों के लिए ईंधन की आपूर्ति करने की अपील भी की है.

येनेज लेनार्किक ने कहा है, "मानवीय ठहराव को परिभाषित करना और इसका सम्मान करना बेहद ज़रूरी है."

ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान येनेज ने कहा, "ईंधन पहुंचाने की ज़रूरत है, जैसा कि आप देख रहे हैं, ग़ज़ा में आधे से अधिक अस्पताल बंद पड़े हैं, इसकी प्रमुख वजह ईंधन की कमी है, ईंधन भीतर जाना ही चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट