अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के तीन अस्पतालों को इसराइली टैंकों ने घेरा, पिछले 24 घंटों में क्या हुआ?
11-Nov-2023 9:37 AM
ग़ज़ा के तीन अस्पतालों को इसराइली टैंकों ने घेरा, पिछले 24 घंटों में क्या हुआ?

इसराइली सेना ने शुक्रवार को अपनी ज़मीनी कार्रवाई के दौरान उत्तरी ग़ज़ा के तीन अस्पतालों की घेराबंदी कर दी है.

येरूशलम में मौजूद बीबीसी संवाददाता जोएल गुंटर के मुताबिक़, ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अशरफ़ अल-कुद्र ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा के तीन अस्पतालों को इसराइली टैंकों ने घेर रखा है.

ग़ज़ा सिटी के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा अस्पताल में सिर्फ़ 24 घंटे का ईंधन बचा हुआ है. इस अस्पताल के पास इसराइली टैंक पहुंच गए हैं और उसके आस पास हवाई बमबारी, तोपों से हमले और गोलियों की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.

अस्पताल के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है.

ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा पर शुक्रवार को पांच रॉकेट गिरे हैं जिससे मैटर्निटी वार्ड और अस्पताल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि इस युद्ध से हिंसा का एक नया दौर शुरू हो सकता है. इस एजेंसी ने युद्ध को तत्काल ख़त्म करने का आह्वान किया है.

अल-शिफ़ा अस्पताल के पास इसराइली सेना कार्रवाई कर रही है.

  • हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जबसे युद्ध शुरू हुआ है 11,078 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि 27,000 से अधिक घायल हुए हैं. इनमें 3,000 महिलाएं और 4,506 बच्चे शामिल हैं.
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि इसराइली सेना ने ग़ज़ा के मुख्य अस्पतालों अल शिफ़ा, अल-कुद्स और इंडोनेशियन हॉस्पिटल को घेर रखा है.
  • इन अस्पतालों के पास धमाके की भी ख़बरें हैं. इसराइल ने पुष्टि की है कि उसकी सेना अल शिफ़ा के क़रीब अभियान चला रही है.
  • ग़ज़ा
  • ऐसे वीडियो फ़ुटेज सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि ग़ज़ा सिटी के अल रैंटिसी पेडियाट्रिक हॉस्पिटल के बाहर टैंक तैनात हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना लाउडस्पीकर से ऐलान कर रही है कि मेडिकल स्टाफ़ या मरीज़ के अलावा जो भी हैं वो बाहर चले जाएं.
  • अमेरिका के मुताबिक़, नागरिकों को बाहर निकलने के लिए उत्तरी ग़ज़ा में हवाई बमबारी में चार घंटे का पॉज़ यानी छूट शुरू होगी. अभी स्पष्ट नहीं है कि ये कब शुरू होगा.
  • हमास ने इसराइल के तेल अवीव पर रॉकेट दागे हैं जिनमें दो लोग घायल हुए हैं.
  • ग़ज़ा से दूर, वेस्ट बैंक में इसराइली सैनिकों के हाथों मारे गए 11 फ़लस्तीनियों के जनाजे में दर्जनों लोग इकट्ठा हुए. इसराइली सेना ने जेनिन रेफ़्यूजी कैंप पर छापा मारा था.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट