अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइली सेना अस्पतालों के नजदीक पहुंची, कहा- हमास यहां से हमले कर रहा है
11-Nov-2023 8:36 AM
ग़ज़ा में इसराइली सेना अस्पतालों के नजदीक पहुंची, कहा- हमास यहां से हमले कर रहा है

 

ग़ज़ा में इसराइली सेना वहां के अस्पतालों के नजदीक पहुंच गई है.

चश्मदीदों ने शुक्रवार को बीबीसी को बताया कि इसराइली सेना ग़ज़ा के प्रमुख अस्पतालों- अल शिफा, अल-कुद्स, अल-रेनतिसी और एक इंडोनेशिया अस्पताल के नजदीक पहुंच गई है.

अस्पतालों के नजदीक और इसके बाहर लगातार विस्फोट की ख़बरें हैं. इसराइल लगातार ये आरोप लगाता रहा है कि हमास अल-शिफा अस्पताल के नीचे बनी सुरंगों से हमला कर रहा है.

हालांकि हमास ने इससे इनकार किया है. बीबीसी ने एक वीडियो वेरिफाई किया है, जिसमें एक महिला खुद को और अल-रेनतिसी अस्पताल को फिल्माते दिख रही है.

महिला ये कहती दिख रही है कि बच्चों का ये अस्पताल टैंकों से घेर लिया गया है. इसके अंदर के लोगों को अस्पताल खाली करने के लिए कहा गया है.

इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बीबीसी के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में कहा कि इसराइल ग़ज़ा शहर में महिलाओं और बच्चों पर हमले न करे.

वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया के नेताओं को हमास की निंदा करनी चाहिए न कि इसराइल की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट