अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने मरने वालों का आंकड़ा संशोधित किया, कहा- 1400 नहीं 1200 लोग मारे गए
11-Nov-2023 8:35 AM
इसराइल ने मरने वालों का आंकड़ा संशोधित किया, कहा- 1400 नहीं 1200 लोग मारे गए

इसराइल ने अपने यहां हमास के हमले में मारे गए लोगों की संख्या में संशोधन किया है.

इसराइल ने पहले कहा था कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में उसके 1400 लोग मारे गए हैं. लेकिन अब उसने कहा है कि मरने वालों की संख्या लगभग 1200 है.

इसराइली विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लियोर हेयात ने कहा कि हमले के बाद मरने वालों की पहचान तुरंत नहीं हो सकी थी. मरने वालों में कई आतंकवादी भी थे.

ये इसराइलियों के शव नहीं थे. इसीलिए मरने वालों के आंकड़ों में संशोधन किया गया है. फ़लस्तीनी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इसराइल पर रॉकेटों और बमों से हमला किया था.

इसराइल ने इस हमले के जवाब में ग़ज़ा में कार्रवाई शुरू कर दी. इसमें बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है.

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइली हमले में अब तक 11,078 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 27 हजार लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट