अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ग़ज़ा के लोगों को उत्तरी इलाके से भागने के लिए हर दिन 4 घंटे का मिलिट्री पॉज़ देगा
10-Nov-2023 9:40 AM
इसराइल ग़ज़ा के लोगों को उत्तरी इलाके से भागने के लिए हर दिन 4 घंटे का मिलिट्री पॉज़ देगा

 

अमेरिका ने बताया है कि इसराइल ने आम लोगों को उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिणी ग़ज़ा की ओर भागने के लिए हर दिन युद्ध में चार घंटे का मिलिट्री पॉज़ देने पर तैयार हो गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ग़ज़ा में लोगों को भागने के लिए दिया जाने वाला ये पॉज़ ‘सही दिशा में उठाया गया क़दम है.’

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिका इस तरह के मिलिट्री पॉज़ की अवधि को बढ़ाने के लिए इसराइल से बात करना जारी रखेगा. उनका यह भी कहना है कि ग़ज़ा में रखे गए बंधकों की रिहाई के लिए सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने में लंबे मिलिट्री पॉज़ की ज़रूरत होगी.

बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स का कहना है कि ग़ज़ा में इसराइल के लगभग 240 बंधकों को छुड़ाए जाने को लेकर कई हफ्तों से बातचीत चल रही है.उन्हें रिहा कराने के लिए किस तरह का समझौता होगा उसे लेकर चर्चा की जा रही है.

फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वेस्ट बैंक में भी झड़पें हुई हैं और जेनिन शरणार्थी कैंप पर इसराइली हमले में 14 फ़लस्तीनीयों के मारे जाने की ख़बर है.

इसराइली सेना ग़ज़ा में हवाई और ज़मीनी हमले कर रही है, गुरुवार को आईडीएफ़ ने दावा किया कि उसने हमास के 130 सुरंगों को बर्बाद कर दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट