अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में एयरपोर्ट में गाड़ी चलाकर घुस आया हथियारबंद शख्स, पुलिस को अपहरण का शक
05-Nov-2023 8:42 AM
जर्मनी में एयरपोर्ट में गाड़ी चलाकर घुस आया हथियारबंद शख्स, पुलिस को अपहरण का शक

जर्मनी में शनिवार की रात हैमबर्ग हवाईअड्डे पर एक हथियारबंद शख्स गाड़ी चला कर घुस आया.

पुलिस का कहना है कि वो अपहरण की किसी भी कोशिश को लेकर सतर्क है. उसने हवाईअड्डे के चारों और स्पेशल फोर्स तैनात कर दी है.

पुलिस का कहना है कि गाड़ी चलाकर हवाईअड्डे में घुसने वाले के साथ एक और शख्स और बच्चा था.

संदिग्ध शख्स के साथ उसकी पत्नी के होने का अंदेशा जताया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह बच्चे की कस्टडी का मामला हो सकता है.

पुलिस ने एक बयान में कहा गया है कि इस ऑपरेशन के बैकग्राउंड में बच्चे की कस्टडी का मामला हो सकता है.

पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध शख्स ने दो बार हवा में गोली चलाई और गाड़ी से बाहर जलती बोतलें फेंकी. शख्स गाड़ी चला कर वहां पहुंच गया, जहां विमान खड़े किए जाते हैं.

हैमबर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि वो इमरजेंसी सर्विस के एक दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस वक्त हम किसी भी आपात हालात के लिए तैयार हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट