अंतरराष्ट्रीय

जमीनी लड़ाई में हमास के 130 आतंकवादी मारे गए : आईडीएफ (इजरायल से आईएएनएस)
03-Nov-2023 12:37 PM
जमीनी लड़ाई में हमास के 130 आतंकवादी मारे गए : आईडीएफ (इजरायल से आईएएनएस)

तेल अवीव, 3 नवंबर । इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गाजा में जमीनी लड़ाई शुरू होने के बाद से उसने 130 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है।

आईडीएफ ने कहा कि उसने 27 अक्टूबर से गाजा पट्टी में कई आतंकी ढांचों को भी नष्ट कर दिया है।

बयान में कहा गया है कि आईडीएफ हवाई, समुद्र और जमीन से हमास से मुकाबला कर रहा है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट