अंतरराष्ट्रीय
इसराइली सेना ने कहा- 'हमने ग़ज़ा सिटी को पूरी तरह घेर लिया है'
03-Nov-2023 9:08 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइली सेना ने बताया है कि हमास के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष में उन्होंने ग़ज़ा सिटी को पूरी तरह से घेर लिया है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि सेना हमास के कई ठिकानों पर हमले कर रही है.
ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी इलाके में स्थित ग़ज़ा सिटी युद्ध शुरू होने से पहले सबसे ज़्यादा घनी आबादी वाला इलाका था. यहां करीब सात लाख से ज़्यादा लोग रह रहे थे. लेकिन 13 अक्टूबर को इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को दक्षिणी इलाकों में चले जाने की चेतावनी दी थी.
अभी स्पष्ट नहीं है कि ग़ज़ा सिटी में कितने लोग रह रहे हैं लेकिन तस्वीरों में शहर में हर तरफ़ तबाही नज़र आ रही है और सड़कें खाली हैं.
इसराइली सेना ने बार-बार कहा है कि ग़ज़ा सिटी हमास की गतिविधियों का बड़ा ठिकाना है और वे उन सभी को नष्ट करना चाहते हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


