अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के 11 सैनिकों की मौत के बाद नेतन्याहू का पहला बयान, बोले- ‘लड़ते रहेंगे और जीतेंगे’
02-Nov-2023 9:12 AM
इसराइल के 11 सैनिकों की मौत के बाद नेतन्याहू का पहला बयान, बोले- ‘लड़ते रहेंगे और जीतेंगे’

इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास के ख़िलाफ़ ‘जंग जारी रखेगा और इसे जीतेगा.’

मंगलवार को ग़ज़ा में संघर्ष कर रहे इसराइल के 11 जवानों की मौत की पुष्टि हुई. इसराइल की सेना के मुताबिक इनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच थी.

इसके बाद अपने पहले बयान में इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. ये एक लंबी लड़ाई है. हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है.”

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं, हमारा हर सैनिक पूरी दुनिया के बराबर है.”

नेतन्याहू ने कहा, “एक देश के तौर पर पूरा इसराइल आपको और आपके परिवार को गले लगाता है. तहे दिल से हम आपके साथ हैं. आपकी दुख की घड़ी में आपके साथ हैं.”

उन्होंने कहा, “इसराइल के लोगों मैं आपसे वादा करता हूं कि हम मिशन पूरा होने तक हम चलते रहेंगे, हम जीत मिलने तक लड़ते रहेंगे.” (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट