अंतरराष्ट्रीय

बीबीसी ग़ज़ा के लिए शुरू करेगा इमरजेंसी रेडियो सेवा, जानिए कब-कब होगा प्रसारण
02-Nov-2023 9:07 AM
बीबीसी ग़ज़ा के लिए शुरू करेगा इमरजेंसी रेडियो सेवा, जानिए कब-कब होगा प्रसारण

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग़ज़ा के लिए एक इमरजेंसी रेडियो सेवा शुरू करने जा रहा है जिसका प्रसारण मीडियम वेव पर किया जाएगा.

इस इमरजेंसी सर्विस का नाम होगा ग़ज़ा डेली जिसमें रोज़ाना ग़ज़ा के लोगों को ख़बरों के अलावा सुरक्षा, शेल्टर, खाने और पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

तीन नवंबर से शुरू हो रहे इस न्यूज़ को प्रोग्राम काहिरा और लंदन में तैयार किया जाएगा और शुरू में इसे दिन में एक बार, ग्रीनविच मानक समयानुसार (जीएमटी) 1500 पर प्रसारित किया जाएगा.

दिन का दूसरा प्रसारण 10 नवंबर से ग्रीनविच मानक समयानुसार (जीएमटी) 0500 पर किया जाएगा.

ग़ज़ा सर्विस का प्रसारण एमडब्ल्यू 639 किलो हर्ट्ज़ पर प्रसारित होगा.

ग़ज़ा में संचार बहुत कमज़ोर पड़ गया है और बीते ग़ज़ा में बीते सप्ताहांत फ़ोन और इंटर सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई थीं और आज फिर से संचार व्यवस्था बाधित है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट