अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीनी कंपनी का दावा- ग़ज़ा में इंटरनेट सेवा ठप
01-Nov-2023 10:58 AM
फ़लस्तीनी कंपनी का दावा- ग़ज़ा में इंटरनेट सेवा ठप

फ़लस्तीनी कंपनी ने बताया है कि ग़ज़ा में 'संचार के सभी साधन ठप पड़ गए हैं और इंटरनेट सेवाएं बाधित' हैं.

पलटेल ने एक ट्वीट में कहा, " पहले जो इंटरनेशनल एक्सेस मिला था, वो दोबारा रोक दी गई हैं."

बीबीसी ग़ज़ा में मौजूद अपनी टीम इस जानकारी को पुष्टि करने की कोशिश में है.

इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से ऐसी ख़बर आ रही है कि मिस्र की सीमा पर स्थित रफ़ाह बॉर्डर को गंभीर रूप से घायल फ़लस्तीनी लोगों के लिए खोला जा सकता है.

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने ग़ज़ा में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि, इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट