अंतरराष्ट्रीय

यमन के हूती विद्रोहियों ने इसराइल पर दागी मिसाइल, कहा- जारी रखेंगे हमले
01-Nov-2023 9:37 AM
यमन के हूती विद्रोहियों ने इसराइल पर दागी मिसाइल, कहा- जारी रखेंगे हमले

यमन में ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अगर इसराइल हमास के ख़िलाफ़ जंग नहीं खत्म करता है तो वो उस पर ड्रोन और मिसाइल से हमले करना जारी रखेंगे.

विद्रोहियों के 'अल-मसीराह टीवी' पर एक बयान जारी किया गया है.

इसमें कहा गया, " यमन की सशस्त्र सेना इसकी पुष्टि करती है कि वो इसराइल पर तब तक मिसाइल और ड्रोन से हमले करते रहेंगे जब तक वो हमास के ख़िलाफ़ हमले बंद नहीं करता."

बयान में कहा गया है कि हूती विद्रोहियों ने "बड़ी संख्या में मंगलवार को इसराइल की तरफ़ मिसाइलें दागी हैं."

इससे पहले इसराइल की सेना ने ये बताया था कि "शत्रु के विमान घुसपैठ" की वजह से लाल सागर के इलत में सायरन की आवाज सुनी गई. बाद में सेना ने एक बयान में कहा कि इसराइली क्षेत्र की तरफ़ दागी गई मिसाइल को नष्ट कर दिया गया है.

सेना ने कहा, " सभी हवाई ख़तरों को इसराइली क्षेत्र से बाहर ही रोक दिया गया."

हूती विद्रोहियों ने 2014 में ही यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था और अब भी वो देश के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखते हैं.

हूती विद्रोही यमन युद्ध के समय सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात पर भी हमले कर चुका है.

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, " अगर कोई भी इस संघर्ष में शामिल होने की सोच रहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए."

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने इसकी पुष्टि की है कि इसराइल ने हूती विद्रोहियों की तरफ़ से दागी गई मिसाइल को मार गिराया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट