अंतरराष्ट्रीय

बोलीविया ने ग़ज़ा पर हमले की वजह से इसराइल से अपने संबंध तोड़ने की घोषणा की
01-Nov-2023 8:47 AM
बोलीविया ने ग़ज़ा पर हमले की वजह से इसराइल से अपने संबंध तोड़ने की घोषणा की

लातिन अमेरिकी देश बोलीविया ने ग़ज़ा में इसराइल के सैन्य अभियान के मद्देनजर उससे राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है.

उप विदेश मंत्री फ्ऱेडी ममानी ने इसराइल के क़दम को 'आक्रामक और असंगत' करार दिया है.

बोलीविया लातिन अमेरिका का पहला देश है, जिसने इस संघर्ष की वजह से इसराइल से संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है. इस देश ने संघर्षविराम की अपील की थी और कहा था कि वो ग़ज़ा में मानवीय सहायता भेजेंगे.

बोलीविया पहले भी ग़ज़ा पट्टी को लेकर इसराइल से संबंध तोड़ चुका है. करीब एक दशक तक इसराइल से संबंध तोड़ने के बाद 2019 में ही दोनों के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए थे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट