अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के जबालिया में हुई बमबारी के बारे में इसराइली सेना ने ये दावा किया
01-Nov-2023 8:46 AM
ग़ज़ा के जबालिया में हुई बमबारी के बारे में इसराइली सेना ने ये दावा किया

इसराइली सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने बताया है कि ग़ज़ा के जबालिया हमले में उनका निशाना हमास के वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम बियारी थे.

उन्होंने कहा कि इस हमले में हमास के 'कई लड़ाके' अंडरग्राउंड टनल में मारे गए हैं, जहां से बियारी ऑपरेशन को चला रहे थे.

इसराइली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि आईडीएफ़ ने अंडरग्राउंड टनल कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया था और इसके गिरने की वजह से आसपास की कई इमारतें ढह गईं, जिसे रोका नहीं जा सकता था.

आईडीएफ़ ने कहा कि वो 'कॉलेटरल डेमेज' (व्यापक नुकसान) की ख़बरों पर नज़र रखे हुए है.

बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन दावों की अभी पुष्टि नहीं करता है.

हमले के बाद की तस्वीरों में आस-पास की इमारतें गिरी हुई नज़र आ रही हैं और वहां बड़े गड्ढे भी बन गए हैं. इस हमले में मरनेवालों का आंकड़ा अब भी स्पष्ट नहीं है.

चरमपंथी संगठन हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है.

वहीं 'फ़लस्तीन रेड क्रेसेंट सोसाइटी' ने बताया है कि क़रीब 25 लोगों की मौत हुई है.

बीबीसी ने ग़ज़ा में एक डॉक्टर से बात की है, जिन्होंने बताया है कि उनके अस्पताल में 150 शव लाए गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट