अंतरराष्ट्रीय

इजरायल ने गाजा पर हमला जारी रखा, हमास के सैकड़ों ठिकानों पर किए हमले
31-Oct-2023 7:57 PM
इजरायल ने गाजा पर हमला जारी रखा, हमास के सैकड़ों ठिकानों पर किए हमले

तेल अवीव, 31 अक्टूबर । इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि इजरायली सेना ने रात भर हमास के सैकड़ों ठिकानों पर हमला किया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को एक ब्रीफिंग में कहा, ''इजरायल का कहना है कि वह उत्तरी गाजा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, लेकिन पट्टी के सभी हिस्सों पर हमला जारी रखे हैं।''

सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम के आह्वान को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि ''यह युद्ध का समय है।''

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल गाजा पर बमबारी कर रहा है। जिसमें 1,400 लोग मारे गए और कम से कम 239 लोगों को बंधकों के रूप में अपहरण कर लिया गया।

गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की जवाबी बमबारी के बाद से 8,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट