अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास संघर्ष में अब तक कम से कम 31 पत्रकारों की मौत
31-Oct-2023 11:25 AM
इसराइल-हमास संघर्ष में अब तक कम से कम 31 पत्रकारों की मौत

इसराइल-हमास संघर्ष में अब तक कम से कम 31 पत्रकारों की मौत हो चुकी है.

कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने बताया है कि अब तक 26 फ़लस्तीनी, चार इसराइली और एक लेबनानी पत्रकार की मौत हुई है.

संगठन ने एक बयान में कहा, "खासतौर पर ग़ज़ा में पत्रकारों को असाधारण ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इसराइल की ख़तरनाक बमबारी और ज़मीनी हमले से गुजरना पड़ रहा है."

मृतकों में फ़लस्तीनी फ़िल्ममेकर रोशदी सराज और रॉयटर्स के बेरुत के वीडियोग्राफ़र इसाम अब्दल्लाह हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया था कि पत्रकार की मौत इसराइल की ओर से लेबनान सीमा पर गोले दागे जाने के दौरान हुई थी.

इसराइली सेना का कहना है कि वो इस दावे की जांच कर रहे हैं. आईडीएफ़ ने रॉयटर्स और एफ़पी समाचार एजेंसियों से कहा है कि वो ग़ज़ा में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट