अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष पर टिप्पणी के मामले में सांसद निलंबित और अधिकारी बर्ख़ास्त
31-Oct-2023 9:51 AM
ब्रिटेन में इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष पर टिप्पणी के मामले में सांसद निलंबित और अधिकारी बर्ख़ास्त

इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष पर टिप्पणी करने के मामले में ब्रिटेन में एक सरकारी कर्मचारी को बर्ख़ास्त और लेबर पार्टी के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है.

मंत्री स्तरीय सहयोगी के तौर पर काम करने वाले पॉल ब्रिस्टो ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक पत्र लिखा था और कहा था कि 'स्थायी संघर्ष विराम' से लोगों की जान बचेगी और ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंच पाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी टिप्पणी के बारे में कहा, "उनका बयान सामूहिक ज़िम्मेदारी के सिद्धांतों के साथ मेल नहीं खाता."

लेबर पार्टी के सांसद एंडी मैकडॉनल्ड को फ़लस्तीन के समर्थन वाली एक रैली में भाषण में इस्तेमाल शब्दों के आधार पर निलंबित कर दिया गया.

हालांकि, एंडी मैकडॉनल्ड का कहना है कि उन्होंने हत्याएं रोकने की मांग की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट