अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने किया संघर्ष विराम से इनकार, कहा- युद्ध का समय है
31-Oct-2023 8:43 AM
इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने किया संघर्ष विराम से इनकार, कहा- युद्ध का समय है

 

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में कहा है कि संघर्ष विराम की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि ये युद्ध का समय है.

उन्होंने कहा, "पर्ल हार्बर पर बमबारी या 9/11 के हमले के बाद जैसे अमेरिका संघर्ष विराम के लिए तैयार नहीं होता. सात अक्टूबर के हमले के बाद इसराइल हमास के साथ संघर्ष विराम नहीं करेगा."

उन्होंने कहा, "संघर्ष विराम के लिए कहना हमास के सामने, आतंकवाद के सामने इसराइल को आत्मसमर्पण करने के लिए कहने जैसा है."

इसराइल के पीएम ने कहा, "बाइबल में कहा गया है कि शांति का समय होता है और युद्ध का समय होता है तो ये युद्ध का समय है. ये युद्ध हमारे साझे भविष्य के लिए है."

इसराइल पर सात अक्टूबर को हमास ने हमला किया था, जिसमें 1,400 लोग मारे गए.

वहीं इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर बमबारी शुरू की जिसमें चरमपंथी संगठन हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 8,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट