अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने बताया- बंधक महिला सैनिक को ग़ज़ा से मुक्त कराया गया
31-Oct-2023 8:42 AM
इसराइली सेना ने बताया- बंधक महिला सैनिक को ग़ज़ा से मुक्त कराया गया

ISA


इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) और इसराइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने एक महिला इसराइली सैनिक को ग़ज़ा से मुक्त कराया है.

उन्होंने बताया है कि महिला सैनिक प्राइवेट ओरी मैगीदिश को ग़ज़ा में आईडीएफ़ के ज़मीनी अभियान के दौरान मुक्त कराया गया. उन्हें सात अक्टूबर को हमास ने बंधक बना लिया था.

बयान में ये भी बताया गया है कि महिला सैनिक ठीक हैं और वो अपने परिवार से भी मिली हैं.

आईडीएफ़ और आईएसए ने कहा कि वो बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

वहीं, इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट में कहा, "स्वागत है आपका."

नेतन्याहू ने कहा है कि सैनिक को छुड़ाया जाना बंधकों को मुक्त कराने के प्रति इसराइल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट