अंतरराष्ट्रीय

हमास के हमले के बाद लापता हुई थी बेटी, मां ने की मौत की पुष्टि
30-Oct-2023 6:52 PM
हमास के हमले के बाद लापता हुई थी बेटी, मां ने की मौत की पुष्टि

-कैथरीन आर्मस्ट्रॉन्ग

सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद बंधक बनाई गई जर्मन-इसराइली महिला शैनी लॉक की मां ने कहा है कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है.

जर्मन मीडिया से बात करते हुए रिकार्डा लॉक ने कहा कि उन्हें इसराइली सेना की ओर से ये बताया गया है कि खोपड़ी की हड्डी से लिया गया डीएनए सैंपल शैनी से मैच हो गया है.

हालांकि, अभी तक उनका शव नहीं मिला है.

शैनी की बहन ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि की है. ऐडी लॉक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले में 22 वर्षीय शैनी की मौत हो गई."

लेकिन मीडिया रिपोर्टों में ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि शैनी की खोपड़ी का हिस्सा कहां और कब मिला.

शैनी लॉक किबुत्ज़ के पास उस म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में थीं जो हमास के हमले का निशाना बना था.

इस म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में शामिल होने के लिए आए 260 से अधिक लोगों की जान गई थी और कइ लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर ले गए थे.

हमले के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला के शव को ट्रक पर लादकर सड़कों पर घुमाते देखा गया. इस ट्रक पर हथियारबंद लड़ाके थे और कुछ लोग 'अल्लाहू अकबर' चिल्ला रहे थे.

हालांकि, वीडियो में महिला मुंह के बल थी और उनका चेहरा नहीं दिख रहा था. लेकिन उनके परिवार ने दावा किया था कि शरीर पर बने टैटू से उन्होंने शैनी की पहचान की है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट