अंतरराष्ट्रीय

यूएन ने बताया ग़ज़ा के अस्पतालों का हाल, कहा- 'मरीज़ों को शिफ्ट करना असंभव'
30-Oct-2023 6:51 PM
यूएन ने बताया ग़ज़ा के अस्पतालों का हाल, कहा- 'मरीज़ों को शिफ्ट करना असंभव'

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली यूएन की राहत एजेंसी के चीफ का कहना है कि हजारों की संख्या में मरीज उत्तरी ग़ज़ा के अस्पतालों में फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इन मरीजों को दक्षिण की तरफ ले जाना संभव नहीं है.

यूएनआरडब्ल्यूए के टॉम वाइट ने कहा कि उत्तरी ग़जा के अल-कुद्स अस्पताल से मरीजों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता.

रेड क्रेसेंट की फलस्तीनी शाखा का कहना है इसराइल ने उन्हें रविवार को अस्पताल खाली करने के लिए कहा है, वहीं अस्पताल के पास धमाके जारी हैं.

टॉम वाइट का कहना है कि उत्तरी ग़जा में लोग यूएनआरडब्ल्यूए के स्कूलों और अस्पतालों में शरण ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि न सिर्फ मरीजों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी वहां से नहीं निकाला जा सकता, क्योंकि ट्रांसपोर्ट की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है.

टॉम वाइट ने कहा, "लोग भूखे हैं, प्यासे हैं और डरे हुए हैं. बहुत सारे लोग रोटी के कुछ टुकड़ों पर जिंदा हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट