अंतरराष्ट्रीय

कजाकिस्तान खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई
30-Oct-2023 1:03 PM
कजाकिस्तान खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई

अस्ताना, 30 अक्टूबर । कजाकिस्तान में एक कोयला खदान में हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंच गई है। इसकी सूचना आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कारागांडा शहर में आर्सेलरमित्तल टेमिरटाउ कंपनी की कोस्टेंको खदान में शनिवार को आग लगने के बाद एक लापता खनिक के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कजाख सरकार ने पीड़ितों के लिए रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया।

आग लगने के समय खदान के अंदर 252 लोग थे, बाद में 200 से अधिक लोगों को निकाला गया।

दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट