अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि इसराइल या ग़ज़ा में सैनिकों को भेजने की अमेरिका कोई योजना या इरादा नहीं है.
एक इंटरव्यू में कमला हैरिस ने कहा, ''हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है और न इरादा कि हम सैनिकों को इसराइल या ग़ज़ा में भेजें.''
कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका इसराइल की सलाह, उपकरणों और राजनयिक स्तर पर सहायता कर रहा है.
वो बोलीं, ''इसराइल को ये हक़ है कि वो अपनी रक्षा करे. यह अहम है कि हमास और फ़लीस्तीनियों के बीच किसी तरह का टकराव ना हो.''
कमला हैरिस ने कहा, ''सुरक्षा, आत्म निर्णय और आत्म सम्मान का फ़लस्तीन भी पूरा हक़दार है. हमने बिलकुल स्पष्ट किया है कि युद्ध के नियमों का पालन होना चाहिए और मानवीय सहायता रुकनी नहीं चाहिए.''
हैरिस कहती हैं कि अमेरिका चाहता है ये कि संघर्ष और ना बढ़े.
हैरिस ने ईरान को चेतावनी दी है कि इस संघर्ष में ना घुसे. (bbc.com/hindi)


