अंतरराष्ट्रीय
कीव, 29 अक्टूबर। रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार रात काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर 30 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, "मौजूद वायु रक्षा प्रणालियों ने काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 36 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।"
काला सागर की सीमा के पास स्थित दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रविवार तड़के एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई, लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।
स्थानीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।" स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि आग ड्रोन के हमले या गिराए गए ड्रोन के मलबे के कारण लगी।
वहीं, यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ईरान निर्मित पांच रूसी ड्रोन मार गिराए। (एपी)


