अंतरराष्ट्रीय

हमास ने की इसराइली बंधकों को छोड़ने की पेशकश, नेतन्याहू ने क्या कहा?
29-Oct-2023 8:39 AM
हमास ने की इसराइली बंधकों को छोड़ने की पेशकश, नेतन्याहू ने क्या कहा?

इसराइल के साथ 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद ग़ज़ा पट्टी में हमास के नेता याह्या सिनवार ने पहली बार इसराइली बंधकों की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है.

सिनवार ने कहा है कि वो ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली नागरिकों को छोड़ सकते हैं बशर्ते इसराइल अपनी जेलों में बंद हमास क़ैदियों को छोड़ दे.

हमास की आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है,''हम इन बंधकों को तुरंत छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए जियोनिस्ट दुश्मन की क़ैद में हमास के लोगों और इसराइल के ख़िलाफ़ प्रतिरोध आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों को छोड़ा जाए.''

उधर, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी युद्ध कैबिनेट में हमास की इस पेशकश पर चर्चा हुई है. हालांकि उन्होंने इस बारे में ज़्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी.

बिन्यामिन ने सिर्फ़ इतना कहा कि इसका उल्टा असर हो सकता है. इस बीच, जैसे-जैसे ग़ज़ा में इसराइल के ज़मीनी हमले की ख़बरें आ रही हैं, बंधकों के परिजनों में बेचैनी बढ़ती जा रही है.

इसराइल सरकार पर बंधकों को परिजनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. वे चाह रहे हैं कि हमास में क़ैद उनके परिजनों को तुरंत छुड़ाया जाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट