अंतरराष्ट्रीय

Social media @adobestock
चीन की पुलिस ने 1000 बिल्लियों को काटे जाने से बचाया है. पकड़े जाने के बाद पता चला कि इनका मांस पोर्क या मटन के रूप में बेचा जाता था.
सिंगापुर में बीबीसी संवाददाता निकोलस योंग के अनुसार, पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की ओर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका जो पूर्वी शहर झागजियागांग में इन बिल्लियों को ले जा रहा था.
सरकारी मीडिया में शुक्रवार को छपी ख़बर के मुताबिक, ट्रक से बिल्लियां बरामद होने के बाद बिल्लियों के मांस वाले अवैध कारोबार के बारे में पता चला. इसके बाद फ़ूड सेफ़्टी को लेकर चिंता और बढ़ गई है.
एक एक्टिविस्ट ने कहा कि प्रति कैटी (600 ग्राम) मांस का दाम 0.61 डॉलर होता है और एक बिल्ली में चार से पांच कैटी मांस होता है.
ये अभी नहीं पता चल पाया है कि बचाई गईं बिल्लियां पालतू हैं या घुमंतू. एक्टिविस्टों ने बताया कि कैटी को पोर्क या मटन के रूप में परोसा जाता है.
अगल में कुछ एक्टिविस्टों देखा कि बड़ी संख्या में बिल्लियों को लकड़ के बक्सों में एक कब्रिस्तान में रखा गया था, वहां छह दिन तक निगरानी करने के बाद जब 12 अक्टूबर को एक ट्रक पर उन्हें लादा जा रहा था, उन्होंने पुलिस को सूचना दी. (bbc.com/hindi)