अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा, हमले की योजना बनाने वाला हमास कमांडर मारा गया
27-Oct-2023 8:40 AM
इसराइली सेना ने कहा, हमले की योजना बनाने वाला हमास कमांडर मारा गया

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के उस कमांडर को मार दिया है जिसने सात अक्टूबर के हमले की योजना बनायी थी.

इससे पहले इसरायली सेना ने कहा था कि हमास का एक वरिष्ठ कमांडर, जिसने सात अक्टूबर के हमलों की "योजना बनाने में मदद की थी वो मारा गया है."

इसराइली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने "सटीक खुफ़िया जानकारी" के आधार पर हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शादी बरुद पर हमला किया था.

हवाई हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए इसराइली सेना ने दावा किया है कि इसी हमले में उन्हें मार गया है.

इसराइली सेना आईडीएफ ने कहा कि बरुद ने ग़ज़ा में हमास के प्रमुख याहया सिनवर के साथ मिलकर सात अक्टूबर के हमले की योजना बनाई थी.

बीबीसी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका है. हमास ने भी अब तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट