अंतरराष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में झड़पों के बीच इसराइल ने जेनिन कैंप पर किए हवाई हमले
25-Oct-2023 9:20 AM
वेस्ट बैंक में झड़पों के बीच इसराइल ने जेनिन कैंप पर किए हवाई हमले

इसराइल की सेना ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक इलाक़े के जेनिन कैंप में ड्रोन से हमला किया है.

ये हमला फ़लस्तीनी लोगों और इसराइली सैन्य बलों के बीच जेनिन कैंप में झड़प के बाद किया गया है.

इसराइल की सेना ने सोशल मीडिया पर इस ड्रोन हमले की जानकारी दी है.

आईडीएफ़ ने बताया है कि हथियारबंद ‘आतंकियों’ के साथ मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

ये हिंसक झड़पे इसराइल के जेनिन कैंप के पास हथियारबंद गश्त करने के दौरान शुरू हुई हैं.

इसराइल का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइली सैनिकों पर गोलीबारी की और बम फेंके जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं.

बयान में आईडीएफ़ ने कहा है कि ड्रोन हमले ‘तय निशाने’ पर किया गया.

रिपोर्टों के मुताबिक़ इन झड़पों में कोई इसराइली सैनिक घायल नहीं हुआ है.

रविवार को इसराइल ने जेनिन कैंप की एक मस्जिद पर हवाई हमला किया था.

इसराइल का कहना है कि इस मस्जिद का इस्तेमाल ‘आतंकवादी गतिविधियों’ के लिए किया जा रहा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट