अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर संसद में ब्रिटिश पीएम सुनक ने दी यह जानकारी
24-Oct-2023 9:25 AM
ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर संसद में ब्रिटिश पीएम सुनक ने दी यह जानकारी

UK Parliament


ग़ज़ा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को हुए हमले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में बयान दिया है.

इस हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई थी.

ब्रिटिश खुफिया विभाग के विश्लेषण का हवाला देते हुए उन्होंने बताया, "यूके सरकार का मानना ​​है कि विस्फोट(अल-अहली अस्पताल में) संभवतः किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था जो ग़ज़ा के भीतर से इसराइल की ओर लॉन्च की गई थी."

सुनक ने कहा कि यह बहुत सावधानी बरतने का समय है और आतंकवाद के खिलाफ मानवता में विश्वास की जीत होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर का (इसराइल पर हुआ) हमला, हमास के डर का नतीजा था, क्योंकि मिडिल ईस्ट में एक नया संतुलन बन रहा है.

यह बात उन्होंने अरब देशों के इसराइल के साथ सामान्य होते संबंधों के संदर्भ में कही.

सुनक ने यूक्रेन और ग़ज़ा युद्ध की तुलना करते हुए कहा कि पुतिन और हमास दोनों अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.

अस्पताल पर हुए हमले के लिए हमास ने जहां इसराइल को जिम्मेदार बताया है, वहीं इसराइल का कहना है कि अस्पताल पर मिसाइल ग़ज़ा की तरफ से चलाई गई थी.


अन्य पोस्ट