अंतरराष्ट्रीय

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेत्नयाहू ने लेबनान के सबसे शक्तिशाली सैन्य बल हिज़बुल्लाह को चेतावनी दी है.
नेत्नयाहू ने कहा कि अगर हिज़बुल्लाह इसराइल के ख़िलाफ़ एक दूसरा युद्ध मोर्चा खोलता है तो यह उसकी ग़लती होगी.
लेबनान की सीमा के क़रीब इसराइली सैनिकों से बात करते हुए नेत्नयाहू ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसराइल की जवाबी कार्रवाई लेबनान के लिए तबाही ले आएगा और इसके अकल्पनीय परिणाम होंगे.
हिज़बुल्लाह पर वर्षों से इसराइली और अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बमबारी और षड्यंत्र रचने का आरोप लगता रहा है. पश्चिमी देश, इसराइल, अरब खाड़ी देशों और अरब लीग हिज़बुल्लाह को 'आतंकवादी' संगठन मानते हैं.
हिज़बुल्लाह लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है. वर्ष 1992 से इसकी अगुवाई हसन नसरुल्लाह कर रहे हैं. इस नाम का मायने ही अल्लाह का दल है. (bbc.com/hindi)