अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में भूकंप के तेज़ झटके, घरों में आईं दरारें
22-Oct-2023 10:46 AM
नेपाल में भूकंप के तेज़ झटके, घरों में आईं दरारें

नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रवक्ता मोनिका झा ने बताया कि रविवार सुबह 7.39 बजे आए भूकंप का केंद्र धाडिंग ज़िले का खारी गांव था.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण घरों में दरारें पड़ गई हैं और कुछ जगहों पर भूस्खलन की शिकायतें भी मिली हैं.

धाडिंग शहर के मुख्य ज़िला अधिकारी बद्रीनाथ गायरे ने बीबीसी नेपाली को बताया कि भूकंप के बाद मिट्टी के घर टूट गए हैं और कई जगह पर पेड़ गिर गए हैं.

उन्होंने बताया, "किसी भी मानवीय क्षति की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. हमने ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा है."

साल 2015 में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसका केंद्र गोरखा का बार्पाक था.

राष्ट्रीय भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र के भूकंपविज्ञानी लोकविजय अधिकारी के अनुसार, तब से अब तक इस क्षेत्र में लगभग 50 हजार भूकंप आ चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट