अंतरराष्ट्रीय
इसराइल की ग़ज़ा में हमले तेज़ करने की चेतावनी, लोगों से दक्षिण जाने को कहा
22-Oct-2023 8:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में हमलों को और तेज़ करने की बात कही है.
इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में हमास को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले पहले के मुकाबले और बढ़ेंगे.
उन्होंने ग़ज़ा शहर में रहने वाले लोगों को इन हमलों से बचने के लिए दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा है.
इसके साथ ही ग़ज़ा के ऊपर सेना ने पर्चे गिराए हैं. इनमें लिखा गया है कि उत्तर में रहने वाले लोगों को हमास के सहयोगी के तौर पर देखा जा सकता है.
7 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
वहीं हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संघर्ष शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में 4 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे