अंतरराष्ट्रीय

लेबनान की राजधानी बेरुत में अमेरिका और ब्रिटिश दूतावासों ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ देने की एडवाइज़री जारी की है.
साथ ही अमेरिका ने 'हमले की आशंका के मद्देनज़र पूरी दुनिया में अपने नागरिकों को सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है.'
राहत सामग्रीः ग़ज़ा में बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे राहत सामग्री से भरे ट्रक मिस्र में रफ़ाह बॉर्डर के पास कतार लगाए खड़े हैं, लेकिन अभी भी ये स्पष्ट नहीं है कि बॉर्डर कब खुलेगा.
अमेरिकी मध्यस्थता के बाद इसराइल ने 20 लॉरियों के जाने की इजाज़त दी है लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इन्हें बहुत मामूली और नाकाफी बताया है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रोज़ाना कम से कम 100 लॉरियों की राहत सामग्री की ज़रूरत है.
ग़ज़ा के हालातः ग़ज़ामें इसराइल की ओर से हवाई बमबारी जारी है और ज़रूरी चीजों की आपूर्ति बहुत कम हो गई है.
लोगों ने बीबीसी को बताया कि ग़ज़ा में न पानी है न बिजली और वे डब्बा बंद खाने पर निर्भर हैं.
ग़ज़ा पर इसराइल की हवाई बमबारी में हमास के सुरक्षा बल के प्रमुख की मौत हो गई है. इसके अलावा हमास के सह संस्थापक अब्देल अज़ीज़ अल रांतिसी की विधवा भी हवाई हमले में मारी गईं.
ब्रिटेन के पीएम सुनक पहुंचे सऊदी अरबः इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मिलने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सउदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने पहुंचे हैं.
इसराइली नाकाबंदी और हवाई बमबारी से ग़ज़ा में मानवीय संकट गहरा गया है.
हमास के कब्ज़े में बंधकः इसराइली सेना ने गुरुवार को बताया कि सात अक्तूबर के हमास के हमले के बाद गुरुवार को 80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला और उनकी 12 साल की पोती के शव मिले हैं. इसके साथ ही सेना ने हमास के कब्ज़े में बंधकों की संख्या को अपडेट किया है और ताज़ा संख्या 203 बताया है.
वेस्ट बैंक में हवाई बमबारीः फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली क़ब़्ज़े वाले नूर शम्स में इसराइली सेना के साथ झड़प में छह लोग मारे गए हैं. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ‘आतंकवादी दस्ते’ को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं. (bbc.com/hindi)