अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही
19-Oct-2023 8:39 AM
इसराइली सेना लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं.

हालांकि अभी इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है.

लेबनान की अल मायादीन टीवी की ख़बर के अनुसार, इसराइल ने बृहस्पतिवार सुबह में दक्षिणी लेबनान के दो गांवों को निशाना बनाया.

चैनल ने अपनी ख़बर में बताया है कि कफ़्र शुबा और ओडासे के समीप मिसाइल दागे गए हैं. वहीं, हिज़बुल्लाह ने कहा है कि उन्होंने इसराइल-लेबनान सीमा पर बुधवार को इसराइली सैन्य चौकियों पर हमला किया.

हिज़बुल्लाह, लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है.

1980 के दशक की शुरुआत में लेबनान पर इसराइली कब्ज़ें के दौरान ईरान की वित्तीय और सैन्य सहायता से हिज़बुल्लाह का उदय हुआ. हिज़बुल्लाह पर वर्षों से इसराइली और अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बमबारी और षड्यंत्र रचने का आरोप लगता रहा है.

पश्चिमी देश, इसराइल, अरब खाड़ी देशों और अरब लीग हिज़बुल्लाह को 'आतंकवादी' संगठन मानते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट