अंतरराष्ट्रीय
जो बाइडन ने फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति से की हमास हमले की निंदा करने की अपील
15-Oct-2023 11:15 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और फ़लस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फ़ोन पर बातचीत की है.
दोनों नेताओं से हुई अलग बातचीत में राष्ट्रपति ने दोनों ही पक्षों से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
बाइडन ने जहां इसराइली प्रधानमंत्री को अपना समर्थन जारी रखने का भरोसा दिया, वहीं महमूद अब्बास से बीते शनिवार हमास की तरफ़ से इसराइल पर हुए हमले की निंदा करने की अपील की है.
उन्होंने अब्बास से कहा है कि वो बयान जारी कर हमास की निंदा करें.
उन्होंने अब्बास से मानवीय सहायता से जुड़े मुद्दों पर भी बात की और कहा कि इस मामले में फ़लस्तीनी प्राधिकरण को उनका पूरा सहयोग जारी रहेगा. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे