अंतरराष्ट्रीय

इसराइली अख़बारों का दावा- ग़ज़ा में इसराइली सेना ने बरामद किए बंधकों के शव
14-Oct-2023 11:18 AM
इसराइली अख़बारों का दावा- ग़ज़ा में इसराइली सेना ने बरामद किए बंधकों के शव

इसराइली सेना ने शुक्रवार को ग़ज़ा में अपनी ज़मीनी छापेमारी के दौरान कुछ इसराइली नागरिकों के शव बरामद किए हैं.

इसराइली अख़बारों ने दावा किया है कि ये शव उन लोगों के हैं, जिन्हें हमास ने बंधक बनाया था.

इसराइली अख़बार 'हारित्ज़' और 'यरुशलम पोस्ट' ने इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ के हवाले से ख़बर दी है कि सेना को कई अज्ञात लाशें मिली हैं. इन्हें इसराइली क्षेत्र में लाया जा रहा है. बंधक बनाए गए इन लोगों के कुछ सामान भी ग़ायब हैं.

'यरुशलम पोस्ट' ने लिखा है कि शुक्रवार को हमास के ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी में इसराइल की पैदल सेना और हथियारबंद यूनिटों ने हिस्सा लिया था.

इस दौरान हमास के एक ठिकाने पर दबिश के दौरान इसराइली इलाके पर एंटी टैंक मिसाइलों से हमला किया गया.

इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे 11 लाख लोगों से 24 घंटों के अंदर दक्षिणी ग़ज़ा की ओर से कूच करने को कहा है.

हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल के इस फरमान की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे ये त्रासदी और भयावह रूप ले लेगी.

दूसरी ओर, हमास ने लोगों से कहा है कि इसराइल के इस 'फर्जी प्रोपेगेंडा' के झांसे में न आएं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट